Posts

Showing posts from October, 2019

new ambition

चाह मेरी  पँख फैलाए आसमान में, उड़ना सीखा आज कही  खोल दिए है पँख मैंने, राह अपनी है नई  ऐ गगण अब तू भी देख, पाना क्षितिज है चाह मेरी।  आए सौ तूफान तो क्या, हौसला मेरा भी नहीं कम कभी  माना ऊँचा है मक़ाम तेरा, पर हम भी किसीसे कम नहीं  ऐ गगण अब तू भी देख, पाना क्षितिज है चाह मेरी।.... 

Unforgettable

आज भी याद है मुझे आज भी याद है मुझे  जब corridore में रोका था तूने  मेरे दिल की धड़कन कानो तक सुनाई देने लगी थी  कही मेरी सहेली को तो नहीं कहा था मै इस सोच में डूबी थी  आज भी याद है मुझे  वो दोस्तों के घेरे मे से तेरा मुझको ताकना  उस बाजु वाली खिड़की से झूक झूककर देखना  वो मेरा ध्यान जाने पर नजरे चुराना  आज भी याद है मुझे  मेरी राह में class के gate को निहारना  मेरे आजाने पर बगल की सीट पर बैठना  वो बिना बोले बहुत कुछ  केह जाना  आज भी याद है मुझे  मेरा नाम जानने के लिए चुपकेसे मेरी किताबो में झाँका था तूने  मेरी fb id के लिए मेरी सहेलियों को भी तो टोका था तूने  वो facebook का पेहला hii  आज भी याद है मुझे  वो प्यारी मीठी बाटे ओर लम्बे लम्बे रास्ते  वो आडी टेढ़ी गलियां जिनसे हम थे गुजरते वो पीछे वाला आइसक्रीम पार्लर, जहा जादू की ट्रिक्स दिखाई थी तूने  आज भी याद है मुझे  मैं कुछ नहीं भूली सब याद है मुझे। ... ...

Never Thought

कभि सोचा न था कभी सोचा न था होगा यु तुझसे मिलना मेरा  इस ख़ामोश गली में अचानक से, आजाना तेरा।  जब अनजान लोगो की भीड़ में अकेली थी मैं , धीरे से मेरे हाँथो को, थाम लेना तेरा।  जब काले अँधेरे बादलो से घिरी थी मैं , सुबह की पेहली किरण सा, मुस्कुराना तेरा।  जब जिंदगी से लड़ कर थक चुकी थी मैं , हौसलों की नई पतंग को मुझे, थामना तेरा।  जब टूटकर खो चुकी थी मैं , मेरे सपनो के गुलिस्ताँ को, समेट लाना तेरा।  कभी सोचा न था होगा यु तुझसे मिलना मेरा , इस ख़ामोश गली में अचानक से, आजाना तेरा। ..... 

Vanished

jindagi...log aate hai our chale jaate hai.piche reh jati hai bs memories, feelings. kho gaye wo hokar hamse naraj kahi kho gaye  hamse juda ho gaye... wo jo the dil ke behad pass kahi kho gaye hamse dur ho gaye.... wo jinhe mana tha apna kahi kho gaye hamse begane ho gaye...