Unforgettable
आज भी याद है मुझे
आज भी याद है मुझे
मेरे दिल की धड़कन कानो तक सुनाई देने लगी थी
कही मेरी सहेली को तो नहीं कहा था मै इस सोच में डूबी थी
आज भी याद है मुझे
वो दोस्तों के घेरे मे से तेरा मुझको ताकना
उस बाजु वाली खिड़की से झूक झूककर देखना
वो मेरा ध्यान जाने पर नजरे चुराना
आज भी याद है मुझे
मेरी राह में class के gate को निहारना
मेरे आजाने पर बगल की सीट पर बैठना
वो बिना बोले बहुत कुछ केह जाना
आज भी याद है मुझे
मेरा नाम जानने के लिए चुपकेसे मेरी किताबो में झाँका था तूने
मेरी fb id के लिए मेरी सहेलियों को भी तो टोका था तूने
वो facebook का पेहला hii
आज भी याद है मुझे
वो प्यारी मीठी बाटे ओर लम्बे लम्बे रास्ते
वो आडी टेढ़ी गलियां जिनसे हम थे गुजरते
वो पीछे वाला आइसक्रीम पार्लर, जहा जादू की ट्रिक्स दिखाई थी तूने
आज भी याद है मुझे
मेरे आजाने पर बगल की सीट पर बैठना
वो बिना बोले बहुत कुछ केह जाना
आज भी याद है मुझे
मेरा नाम जानने के लिए चुपकेसे मेरी किताबो में झाँका था तूने
मेरी fb id के लिए मेरी सहेलियों को भी तो टोका था तूने
वो facebook का पेहला hii
आज भी याद है मुझे
वो प्यारी मीठी बाटे ओर लम्बे लम्बे रास्ते
वो आडी टेढ़ी गलियां जिनसे हम थे गुजरते
वो पीछे वाला आइसक्रीम पार्लर, जहा जादू की ट्रिक्स दिखाई थी तूने
आज भी याद है मुझे
मैं कुछ नहीं भूली सब याद है मुझे। ...
Yaad hai mujhe v, ��
ReplyDelete