Unforgettable

आज भी याद है मुझे



आज भी याद है मुझे 
जब corridore में रोका था तूने 
मेरे दिल की धड़कन कानो तक सुनाई देने लगी थी 
कही मेरी सहेली को तो नहीं कहा था मै इस सोच में डूबी थी 
आज भी याद है मुझे 

वो दोस्तों के घेरे मे से तेरा मुझको ताकना 
उस बाजु वाली खिड़की से झूक झूककर देखना 
वो मेरा ध्यान जाने पर नजरे चुराना 
आज भी याद है मुझे 

मेरी राह में class के gate को निहारना 
मेरे आजाने पर बगल की सीट पर बैठना 
वो बिना बोले बहुत कुछ  केह जाना 
आज भी याद है मुझे 

मेरा नाम जानने के लिए चुपकेसे मेरी किताबो में झाँका था तूने 

मेरी fb id के लिए मेरी सहेलियों को भी तो टोका था तूने 
वो facebook का पेहला hii 
आज भी याद है मुझे 

वो प्यारी मीठी बाटे ओर लम्बे लम्बे रास्ते 
वो आडी टेढ़ी गलियां जिनसे हम थे गुजरते
वो पीछे वाला आइसक्रीम पार्लर, जहा जादू की ट्रिक्स दिखाई थी तूने 
आज भी याद है मुझे 
मैं कुछ नहीं भूली सब याद है मुझे। ...






Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

Alfaaz

school ke din

beautiful childhood