Sometimes

कभी 

कभी चाहत इतनी न थी , जितनी आज है तुझसे
कभी महोब्बत इतनी न थी , जितनी आज है तुझसे।
     कभी इस कदर देखा ही नहीं तुझे ,
     वरना कभकी तेरी हो गई होती 
     कभी इस कदर सोचा ही नहीं तेरे बारे में , 
     वरना कभकी तुझमे खो गई होती। 
कभी तू भी तो केह देता , हा प्यार है तुझसे। 
कभी तू भी तो करता , इकरार यु मुझसे। 
कभी आँखों ही आँखों में दो बाते हो जाती।
कभी बिन बोले वो मूलखते हो जाती।
    कभी मैं भी जान पाती , क्या था तेरे दिल में। 
    कभी तू भी केह जाता , क्या है इस उलझन में।
    कभी तेरे ईश्क़ पर ऐतबार हो जाता। 
    कभी ऐतबार में ईझहार हो जाता। 
काश कभी इस कभी को समझ लेती। 
काश कभी इस कभी को तुझे समझा पाती।
तो कभी इस कभी की जरूरत ही ना आती।
और आज मै शायद तेरी हो जाती। ....   
वक़्त के  जाने के बाद कुछ हासिल नहीं होता , इश्क़ तो एहसास है यारो जिसे बया करना आसान नहीं होता..... 
love is beauty of life , so don't hide your feelings.


Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

Alfaaz

school ke din

beautiful childhood