letter
खत उनकी यादो में खो कर, प्यारभरी बातो से सजाकर एक खत लिखा था हमने भी कभी... लिखा था आपकी बातें कानो में गूंजती रहती है, हमारी नजरे आपको ढूंढती रहती है लिखा था वो शरारते होंठो पर हसी लाती है, और आपकी यादे आँखों में नमी लाती है लिखा था होते जो आप हमारे साथ अभी , तो केह जाते हम दिल की बातें सभी. पर जिंदगी को मंजूर कुछ और ही था, हमारा वो दौर कुछ और ही था शब्दों को खत में उतार तो आये, पर खत उन तक पंहुचा ही न पाए देखते ही देखते वो हमसे दूर हो गए, और हम इस याद में खो गए की.... एक खत लिखा था हमने भी कभी।