Broken heart
सबने मुझसे पूछा सबने मुझसे पूछा क्या प्यार है तुझे इश्क़ के दर्द का एहसास है तुझे। मै चुप हो गई,खयालो में गुम हो गई उन्हें कौन समझाए , महोब्बत में मै कैसे खो गई। सबने मुझसे पूछा चाहत क्या है जानती हो दिल के टूटने की आवाज पहचानती हो। मैंने मेरे दिल की तस्वीर उनके सामने रखदी इन टुकड़ो को कैसे जोडू ये बात भी केहदी। सबने मुझसे पूछा उन टुकड़ो का क्या करोगी , इस दर्द को कैसे सहोगी। मेरे दिल का हर एक टुकड़ा बोला , गलती से भी इस खता की खता ना करना इश्क़ से अब थोड़ा सा डरना। सबने मुझसे पूछा क्या अब प्यार नहीं उससे दुबारा एतबार करना हो पायेगा तुझसे। ...